NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा जिला बालको नगर के मुख्य मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार जब युवक घर से ड्यूटी के लिए निकल बालको रोड बीचिंग अल्युमिनियम प्लांट पर पहुंचा था, तब एक कार ने मोटरसाइकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी।
बताया जा रहा हैं की विजय मुखी गोकुल नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कोरबा निवासी अपने नियमित कार्य पर जाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से बालको प्लांट की ओर आ रहा था। वह जैसे ही बालको प्रोजेक्ट गेट के सामने मेन रोड पर पहुंचा, उसी समय बालको की ओर से आ रही एक कार के चालक ने सामने से टक्कर मार दी।
- Advertisement -
टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल सवार विजय मुखी सड़क पर गिर पड़ा गिरने के कारण युवक के सिर, दोनों पैरों तथा बाएं हाथ में गंभीर चोटें आईं। आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल घायल को सड़क किनारे से उठाकर बालको अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है।
हादसे में घायल युवक की मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के तुरंत बाद चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लोगों की भीड़ जमा हो जाने से वाहन को रोक लिया गया। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगो का कहना हैं की दुर्घटना स्थल पर कोई सिग्नल या स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण अक्सर वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही हैं।
सूचना मिलते ही बालको पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर चालान प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना की रिपोर्ट घायल के भाई द्वारा थाने में दर्ज कराई गई है।
चिकित्सको ने परीक्षण उपरांत जानकारी देते हुए बताया की घायल विजय मुखी के सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर है। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी गई और पूरे प्रकरण की जांच जारी है।