NOW HINDUSTAN. Korba. देश के सभी पुलिस मुख्यालय में ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्य निभाते समय अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद पुलिस के वीर जवानों को याद किया गया। कोरबा में पुलिस स्मृति दिवस बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया है। जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पुलिस समिति दिवस का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा शहीद जवानों के नमो का वचन किया गया जिसके बाद पुलिस जवानों द्वारा सलामी दी गई ।
- Advertisement -
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ,निगम महापौर संजू देवी राजपूत , कोरबा कलेक्टर अजित बसंत और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के साथ साथ शहीद जवानों के परिजनों ने अमर जवान स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर भी मौजूद रहे । सभी ने 2 मिनट का मौन रखा ।
कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पुलिस जवानों के द्वारा ही आम जनों की सुरक्षा की जाती है और उनके रहते ही सभी लोग चयन की नींद सो पाते हैं।
कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत ने भी अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस के जवान जो अपनी सेवाएं देते हुए शहीद हुए हैं उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
इस अवसर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले एक वर्ष के दौरान देशभर में पुलिस विभाग और केंद्रीय सुरक्षा बल के अनेक जवानों ने आतंकवाद और अन्य कार्य करते समय वीरगति प्राप्त की उनका साहस और कर्तव्य निष्ठाय देश के लिए प्रेरणा स्रोत है ।
कोरबा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल ने भी अमर जवान पर शहीदों को नमन किया
कोरबा विधायक में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखन लाल देवांगन वरिष्ठ भाजपा नेता ननकी कवर , नगर निगम महापौर संजू देवी राजपूत सभी के हाथों से शहीदों के परिवारों को शाल ओर श्रीफल पुष्पगुच्छ भेट कर किया गया सम्मानित और पुलिस अधिकारी ने उन परिवारों से भेंट कर उनकी समस्याओ और जरूरत को जाना उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन और पुलिस विभाग हर संभव सहयोग के लिए सदैव खड़ा है इस कार्यक्रम के आयोजन में पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन और पत्रकार गढ़ मौजूद रहे