ड्राइवर सुरक्षा कानून और शराबबंदी की मांग सहित 11 सूत्रीय मांगों पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुका यातायात……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.   छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ के आह्वान पर 25 अक्टूबर से प्रदेशभर में अनिश्चितकालीन महाबंद चक्का जाम शुरू हो गया है। इसी कड़ी में कोरबा जिले के पाली, डुमरकछार स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह से ही सैकड़ों ट्रक, बस, ऑटो और अन्य वाहनों को खड़ा कर ड्राइवरों ने दोनों ओर यातायात पूरी तरह रोक दिया।

- Advertisement -

इस दौरान राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई वाहन चालक और आम नागरिक सड़क किनारे फंसे रहे।प्रशासन ने मौके पर पुलिस बल तैनात किया है तथा स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि जब तक राज्य सरकार उनकी 11 सूत्रीय मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेती, आंदोलन जारी रहेगा। महासंघ ने कहा कि ओडिशा सरकार ने ड्राइवर सुरक्षा और कल्याण से जुड़े निर्णय लिए हैं, अब छत्तीसगढ़ सरकार को भी वैसा ही कदम उठाना चाहिए। इसमें चार प्रमुख मांगो के अंतर्गत

छत्तीसगढ़ में शराबबंदी लागू करना, ड्राइवर आयोग व सुरक्षा कानून लागू करना, ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड का गठन, और चौथी 1 सितंबर को ‘ड्राइवर दिवस’ घोषित करना हैं। इन मांगों को लेकर जिला और ब्लॉक स्तर पर पदाधिकारियों के नेतृत्व में वाहनों पर पम्पलेट चिपकाए गए और संगठन की जानकारी दी गई। साथ ही, चक्का जाम को सफल बनाने के लिए सहयोग ली गई।

चक्का जाम के कारण कोरबा, कटघोरा, पाली और बिलासपुर मार्ग पर लंबा जाम लग गया है। कई यात्री बसें और मालवाहक वाहन घंटों तक फंसे रहे। आवश्यक सेवाएं भी आंशिक रूप से प्रभावित हुई हैं।

Share this Article