परिक्षेत्र स्तरीय टेबल टेनिस पुरूष / महिला प्रतियोगिता में शासकीय इं.वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा दोनो वर्गों में विजेता…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  शासकीय इ.वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोरबा में दिनांक 24.10.2025 को प्राचार्य डॉ एल.एल. कंवर के मुख्य अतिथ्य टी व्ही नर्सिंम्हम भूतपूर्व विश्वविद्यालयीन खिलाड़ी के आधित्य में परिक्षेत्र स्तरीय टेबल टेनिस पुरुष / महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

- Advertisement -

इस प्रतियोगिता में शासकीय इं.वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा, शासकीय मुकुटधर पाण्डेय महाविद्यालय कटघोरा, शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार, श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा की टीमों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में शासकीय इं.वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा ने शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार को 03-01 से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। महिला वर्ग में शासकीय इं.वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा ने श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा को 02-01 से हराकर विजेता बनी।

प्रतियोगिता में निर्णायक नीरज दिष्ट एवं सुश्री संगीता यादव थे। इस अवसर पर महाविद्यालय कीड़ा समिति के सदस्य डॉ संदीप शुक्ला,  सुशील गुप्ता, शुभम ढोरिया, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. डी. व्ही. के. नायडू, बलराम कुर्रे, सुशील कुमार अग्रवाल, रितेश यादव, रजत बैस एवं कीड़ाधिकारी रविन्द्र धुन, कु. अनिमा तिर्की, कु. राजकुमारी मरकाम, कु, गौरी वानखेड़े, कीड़ा सहायक साहनी चौहान, वरिष्ठ खिलाडी शंकर सुमन गोपा, विशाल विश्वकर्मा उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी प्रतियोगिता के संगठन सचिव एवं कीड़ाधिकारी डॉ. बोगी शंकर राव के द्वारा दिया गया।

Share this Article