रजगामार डिपसाइड कोल माइंस के लिए टीएमसी ग्रुप को वेस्टिंग ऑर्डर हुआ जारी…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोयला मंत्रालय द्वारा जुलाई में की गई थी रजगामार डिपसाइड देवनार की नीलामी

- Advertisement -

NOW HINDUSTAN korba.  जानकारी के अनुसार कमॅशियल कोल माइनिंग के तहत नीलाम किए गए रजगामार डिपसाइड देवनारा भूमिगत खदान के लिए वेस्टिंग ऑर्डर जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही खदान के प्रारंभ होने का रास्ता लगभग साफ हो गया है।

कोयला मंत्रालय द्वारा जुलाई में रजगामार डिपसाइड देवनारा की नीलामी की गई थी। टीएमसी मिनरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड ने इसे हासिल किया था। रजगामार डिपसाइड देवनारा कोल ब्लॉक छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित है। रजगामार डिपसाइड देवनारा में 78.464 मिलियन टन कोल रिजर्व है। भूमिगत खदान का क्षेत्रफल 7.126 स्क्वायर किलोमीटर है। यहां 69 प्रतिशत वन क्षेत्र है।

पूर्व सरकार के दौरान इस खदान को एपीआई इस्पात एंड पॉवरटेक प्राइवेट लिमिटेड तथा सीजी स्पंज मैन्यूफैक्चर्स कंसोर्टियम कोलफील्ड्स लिमिटेड को आबंटित किया गया था। पूर्व कंपनी का नाम कोयला घोटाले में आने के बाद आबंटन निरस्त कर दिया गया था। तत्कालीन सरकार ने कमॅर्शियल माइनिंग के तहत खदान को नीलामी में सम्मिलित किया। रजगामार डिपसाइड देवनारा के साथ ही रजगामार डिपसाइड साउथ ऑफ फुलकडीह भूमिगत कोयला खदान की भी नीलामी हुई थी। इस खदान को मिवान स्टील्स लिमिटेड ने हासिल किया है। फुलकडीह के लिए अभी निहित आदेश जारी नहीं किया गया है।

Share this Article