रेलवे की नोटिस से मचा हड़कंप -दी 7 दिन की मोहलत…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

दुरपा रोड, इंदिरा नगर (फोकट पारा) वासियों को मिला नोटिस

- Advertisement -

NOW HINDUSTAN. Korba.  रेलवे भूमि किमी 705/12-16 पर निर्मित अवैध निर्माण हटाने के संबंध में नोटिस दिए जाने से इंदिरा नगर दुरपा रोड के रहवासियों में खलबली मच गई है।
वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (रेलपथ) के कार्यालय द्वारा 25 अक्टूबर को जारी कर थमाई गई नोटिस में कहा गया है कि “आपके द्वारा रेलवे भूमि अवैध कब्जा किये हुए हैं, उक्त अवैध कब्जा को प्रत्र प्राप्ति के 7 दिन के अंदर आपके ‌द्वारा हटाई जाए, अन्यथा रेल प्रशासन के द्वारा उक्त अवैध कब्जा को बलपूर्वक हटा दिया जाएगा, साथ ही आपके विरुद्ध विभागीय कानूनी कार्यवाही की जायेगी, जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।”

दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा उक्त नोटिस की प्रतिलिपि सहायक मंडल अभियंता/चांपा, पोस्ट प्रभारी/रेल सुरक्षा बल/कोरबा, थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली कोरबा (छ.ग.) को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है। बताया जा रहा है कि रेलवे के द्वारा नया निर्माण कार्य कराया जाना है जिसके संबंध में भूमि की आवश्यकता होने के कारण स्थल खाली करने के लिए नोटिस जारी की गई है।

गणेश राम, महादेव दास, अरुण सिंह, दीपक कुमार आदि सहित अन्य लोगों को नोटिस भी मिला है। इन्होंने बताया कि हम लोग वर्षों से यहां पर अपना घर-मकान बनाकर निवासरत हैं और जीवन-यापन कर रहे हैं। रेलवे के द्वारा उन्हें उजाड़ने के लिए नोटिस दे दी गई है जिसमें सिर्फ 7 दिन की मोहलत दी गई है। इतने कम समय में और बिना कोई जगह,बिना किसी आर्थिक सहायता के आखिर वे अपने लिए घर कहां ढूंढेंगे और कहां घर बनाएंगे ? उनके सामने रेलवे ने बड़ी संकट खड़ी कर दी है।

Share this Article