ग्राम कटंगनाला में बांध की मांग हुई तेज , लगभग 1600 एकड़ में होगी सिंचाई , 200 किसानों को मिलेगा फायदा…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  कोरबा जिलान्तर्गत रामपुर क्षेत्र विधायक फूलसिंह राठिया से मदनपुर पंचायत के ग्रामीणों ने कटंगनाला में बांध बनाने मांग की हैं। इस पर विधायक श्री राठिया ने तुरंत ही ग्रामीणों के साथ 5 किलोमीटर पैदल चल स्थल पर पहुंचे।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रशासन से चर्चा करेंगे।

- Advertisement -

उम्मीद जताई जा रही हैं की बांध बनने से लगभग 1600 एकड़ में सिंचाई होगी। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि करीब 200 किसानों को इसका फायदा होगा। अभी यहां के किसान खेती के लिए मानसून पर ही निर्भर हैं। हर साल कम बारिश होने की स्थिति में फसल पर भी प्रभाव पड़ता है। विधायक फूलसिंह राठिया ने आश्वासन देते हुए कहा कि बांध निर्माण के लिए पहल की जाएगी।

Share this Article