कोरबा NOW HINDUSTAN पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत। पुलिस सहायता केंद्र रामपुर थाना कोतवाली के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला स्कूल रिस्दी के बच्चो एवं स्टाफ को , हमर बेटी हमर मान, साइबर क्राइम गुड टच बैड टच, विस्तृत जानकारी देकर नाबालिक बच्चों को गाड़ी न चलाने देने के संबंध मे जानकारी देकर जागरूक किया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला स्कूल रिस्दी के बच्चो एवं स्टाफ को संबोधित करते हुए निजात अभियान के तहत नशे के दुस्प्रभाव के तहत कार्यक्रम आयोजित कर रैली निकाला गया। एवं नशे से बचने की सलाह दी गई ।
कोरबा पुलिस द्वारा शुरू किया गया निजात अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ।