NOW HINDUSTAN. Korba. रेलवे ट्रैक किनारे की जमीन पर बसे फोकट पारा और इंदिरा नगर के वासियो को रेलवे प्रबंधन ने 20-20 के समूह में नोटिस जारी कर 7 दिनो के भीतर जमीन खाली करने को कहा है । नोटिस मिलने के बाद बड़ी संख्या में बस्ती के लोग वार्ड पार्षद के साथ कोरबा कलेक्टर के पास पहुंचे और विस्थापन की मांग की ।
- Advertisement -
वार्ड क्रमांक पांच के पार्षद टामेष अग्रवाल ने बताया कि यहाँ लोग 50 वर्ष से भी अधिक दिनों से रह रहे है अचानक उन्हें घर खाली करने को कहा गया है । अब वो लोग खान जाये । इसलिए जिला प्रशासन से मुआवजा और बसाहट की मांग करने पहुंचे है ।
वार्ड पार्षद 3 राताखार रवि सिंह चंदेल ने शासन और रेलवे प्रबंधन से मांग की है कि उन लोगो को नोटिस जारी करे जो रशुखदार है । और बड़े बड़े मकान बना कर रखे हुए है। जिनके मकान रेलवे ट्रैक से लगे हुए है । गरीबो को हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है ।
वही बस्ती के लोगो का कहना है कि वो मकान खाली कर देंगे लेकिन उन्हें कुछ मुआवजा मिलना चाहिए ।
एक ओर रेलवे प्रबंधन ने नोटिस जारी कर दिया है। वही अब लोग भी अपनी समस्या को लेकर सामने आ रहे । अब देखना है कि इस मसले का क्या हाल निकलता है । ये तो आने वाला वक्त बतायेगा ।