NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा। कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फरस्वानी में देर रात दो युवकों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, राकेश तिवारी नामक युवक रात लगभग 11 बजे गांव के एक सराफ पेट्रोल पंप के पास बैठा हुआ था। उसी दौरान गांव का ही एक अन्य युवक राकेश श्रीवास वहां पहुंचा और किसी पुरानी रंजिश को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया।
- Advertisement -
घटना के दौरान पेट्रोल पंप संचालक ने बीच-बचाव कर दोनों को वहां से हटाया। इसके बाद राकेश तिवारी ने थाना उरगा पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उसकी शिकायत के अनुसार, झगड़े में उसे हाथ और पैरों पर चोटें आईं।
वहीं दूसरी ओर, राकेश श्रीवास ने भी थाने में पहुंचकर अपने खिलाफ हुई मारपीट को लेकर अलग से रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस बीच, घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय स्तर पर चर्चा तेज हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि राकेश श्रीवास द्वारा पूर्व में भी इसी तरह की झगड़े और मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है।
फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर घटना के कारणों और साक्ष्यों की जांच शुरू कर दी है।