मानिकपुर उरांव बस्ती में अवैध महुआ से निर्मित्त मादक द्रव्य पदार्थ बिक्री पर आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई शुरू……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  कोरबा जिले के मानिकपुर स्थित उरांव बस्ती में लंबे समय से चल रहे अवैध महुआ से निर्मित्त मादक द्रव्य पदार्थ के निर्माण और बिक्री को लेकर NOW HINDUSTAN में खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी । जसके बाद आबकारी विभाग ने कार्यवाही तेज कर दी है। आबकारी विभाग की अधिकारी आशा सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध महुआ से निर्मित्त मादक द्रव्य पदार्थ के कारोबार के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उरांव बस्ती को मदिरामुक्त बनाना अब विभाग का प्रमुख लक्ष्य है। लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि इस इलाके में कुछ लोग अवैध महुआ से निर्मित्त मादक द्रव्य पदार्थ बनाकर बेच रहे हैं, जिससे समाज में नशाखोरी और आपसी विवाद बढ़ रहे थे। इस पर अब सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

- Advertisement -

विभाग की टीमों ने क्षेत्र का निरीक्षण कर कई स्थानों से नमूने लिए हैं और अवैध महुआ से निर्मित्त मादक द्रव्य पदार्थ जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि जो भी व्यक्ति अवैध महुआ से निर्मित्त मादक द्रव्य पदार्थ निर्माण या बिक्री में संलिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत सख्त दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही, ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि वे नशा छोड़कर स्वस्थ समाज निर्माण में सहयोग करें।

इस कार्यवाही से स्थानीय लोगों में राहत और जागरूकता दोनों देखने को मिल रही है। अब उम्मीद की जा रही है कि मानिकपुर उरांव बस्ती जल्द ही पूरी तरह मदिरा मुक्त घोषित की जा सकेगी।

Share this Article