NOW HINDUSTAN. Korba. जांजगीर-चांपा: प्रदेश के जंगलों में बडी संख्या में जंगली जानवर रहते है कभी कभी वो भोजन की तलाश में जंगलों से भटककर शहरी इलाकों तक पहुच जाते है । जिले के मड़वा गांव स्थित अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत परियोजना (मड़वा पावर प्लांट) परिसर में तेंदुआ दिखने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। प्लांट के सुरक्षाकर्मी ने तेंदुए का वीडियो बनाकर सूचना दी जिसके बाद वन विभाग की टीम तुरंत सक्रिय हो गई।
- Advertisement -
अगले दिन आसपास तेंदुए के पदचिह्न मिलने की पुष्टि हुई, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। उप वनमंडलाधिकारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने पूरे दिन क्षेत्र में गश्त कर तेंदुए की गतिविधियों के संकेत तलाशे।
वन विभाग ने ग्रामीणों और प्लांट कर्मियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ ही रात के समय घर से बाहर न निकलने, बच्चों और मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, कैमरा ट्रैप और निगरानी टीमों की रिपोर्ट से तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। फिलहाल, टीम जंगल और झाड़ियों में सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है। अब तक तेंदुए के दिखने के ताजा संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन विभाग ने एहतियातन अलर्ट जारी कर दिया है।