जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह के पहल से गरीब परिवार के बच्ची का सपना होगा साकार……..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोडगार के निवासी शिवबालक सोरठे जो कि बीपीएल परिवार से आते हैं अपने बच्ची हेमलाता सोरठे के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ पवन सिंह के निज निवास तुमान पहुंचे और और अपनी समस्या डॉ पवन सिंह के समक्ष रखा जिसे देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ पवन सिंह ने उन्हें कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत से मिलाकर उनकी समस्या का त्वरित रूप से निराकरण किया गया।

- Advertisement -

हेमलता सोरठे पिता शिवबालक सोरठे जो कि एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहती थी जिसके लिए बच्ची को शासकीय चिकित्सक महाविद्यालय महासमुंद की सारी फीस जो लगभग (सात लाख एक्यासी हजार रूपए ) था उसे कलेक्टर अजीत बसंत द्वारा माफ किया गया श्री डॉ पवन सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा दिनांक -26.10.2025 को हेमलता सोरठे के निज निवास ग्राम जाकर दीपावली एवं फीस माफ होने की बधाई एवं उपहार एवम शुभकामनायें दिये

Share this Article