NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा अंचल में कुछ दिन पूर्व मानिकपुर डिपरापारा क्षेत्र में करोड़ों की शासकीय भूमि पर जेसीबी से बलपूर्वक कब्जा कर लिये जाने की शिकायत दर्ज कराई गयी थी। जिसके बाद क्षेत्र के पार्षदों के द्वारा शिकायत करने के बाद प्रशासन ने मामला संज्ञान में लेते हुए उस पर कार्यवाही कर करोड़ों रुपये की शासकीय जमीन को कब्जा मुक्त कर जमीन पर शासकीय बोर्ड लगा दिया है। शासकीय तन्त्र की सख्ती के बाद जमीन माफियाओं में हड़कंप मच गया है और वे बचाव के तरीकों की खोज में जुट गये हैं।
- Advertisement -
शासकीय भूखंडों में विभागीय सांकेतिक साइन बोर्ड लग जाने के बाद उसकी खरीद/फरोख्त पर रोक लगेगी। आसपास के लोगों को जानकारी मिल जाएगी कि संबंधित भूखंड शासकीय है। कोई भी व्यक्ति इसे अवैध कब्जा नहीं कर सकता है। अगर किसी व्यक्ति के द्वारा भूखंड का क्रय विक्रय करने का प्रयास किए जाने की स्थिति में सम्बंधित व्यक्ति पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम सरोज महिलांगे ने बताया कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर बार-बार शिकायतें आ रही थी जिस पर कार्यवाही करते हुए शासकीय भूमि करीब 1 एकड़ को कब्जा मुक्त कराकर ज़मीनों पर शासकीय बोर्ड लगवा दिए गए हैं। अब करोड़ों रुपये कीमती शासकीय जमीन को कब्जा मुक्त कराया जा चुका है। कब्जा मुक्त कराई गई जमीन का सदुपयोग किया जाएगा। और जो भी जमीन दलालों के नाम सामने आते हैं तो उनके ऊपर प्रशासन की तरफ से कानूनी कार्यवाही की जाएगी। ताकि भविष्य में जमीन दलालों या अन्य लोगों के द्वारा शासकीय जमीन पर कब्जा न कर सके, जिस पर शिकंजा कसा जाएगा। सख्त कार्यवाही की जाएगी।