ढेलवाडीह में शासकीय जमीन पर अवैध खनन करते पकड़ी गई जेसीबी और टिपर……..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  कोरबा जिले के ढेलवाडीह क्षेत्र में प्रशासनिक कार्यवाही के दौरान शासकीय जमीन पर अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी और एक टिपर रंगे हाथों पकड़े गए। बताया जा रहा है कि ये दोनों वाहन लंबे समय से क्षेत्र में मिट्टी और मुरुम की अवैध खुदाई में लिप्त थे, जिससे राजस्व विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा था।

- Advertisement -

सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची राजस्व विभाग और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने कार्यवाही की। अधिकारियों के पहुंचते ही मशीन और वाहन चालक मौके से फरार हो गए, जबकि प्रशासन ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि कई दिनों से रात-दिन अवैध रूप से मिट्टी और मुरुम की खुदाई चल रही थी। शासकीय भूमि की ऊपरी सतह को जेसीबी से काट-काटकर ट्रकों में भरकर बेचा जा रहा था। इस पर कई बार शिकायत भी की गई।

स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि ये खेल सिर्फ एक मशीन और एक टिपर का नहीं, बल्कि पूरे गिरोह का है जो शासकीय ज़मीन को खोखला कर मोटी कमाई कर रहा है। इससे न सिर्फ राजस्व को नुकसान हो रहा है बल्कि पर्यावरण और ग्रामीण मार्गों को भी क्षति पहुँच रही है।
मौके पर पहुंचे राजस्व अधिकारी ने बताया कि “शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का खनन पूरी तरह प्रतिबंधित है। जब्त वाहनों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें संलिप्त लोगों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।”

इस कार्यवाही के बाद आसपास के अवैध खनन क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है। कई स्थानों पर मशीनों और ट्रकों को छिपाया जा रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान अब निरंतर चलेगा, और किसी भी स्तर पर “खनन माफ़ियाओं को बख्शा नहीं जाएगा।”

Share this Article