मालगाड़ी पर पथराव करने के आरोप में कथित आरोपी गिरफ्तार, नशे में की थी पत्थरबाजी……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN korba.   कोरबा जिले में मालगाड़ी के इंजन पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने एक कथित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे रेलवे एक्ट की धारा 153 के तहत गिरफ्तार किया है।
उक्त घटना गत रविवार देर रात घटित हुई थी। उस समय एक मालगाड़ी बालको प्लांट से कोरबा स्टेशन की ओर जा रही थी। डेंगूरनाला पुल और सीएसईबी चौक के बीच इंजन पर पत्थर फेंका गया, जिससे खिड़की का शीशा टूट गया। इस पथराव में लोको पायलट ओ.पी. आदिले के सिर पर गंभीर चोट आई।

- Advertisement -

असिस्टेंट लोको पायलट सुनील कुमार ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को सुरक्षित स्टेशन तक पहुंचाया। स्टेशन पहुंचने के बाद लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट ने घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी और लिखित रिपोर्ट सौंपी। शुरुआत में पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी। बाद में रेलवे साइड इंचार्ज ने बालको थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ पुलिस ने जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कथित आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

आरपीएफ थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कथित आरोपी मादक द्रव्य पदार्थ के सेवन का आदि हैं। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह नशे में था और पथराव करने के बाद फरार हो गया था। मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share this Article