NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोरबा पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिलेभर में मादक पदार्थों और नशीली दवाइयों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रामपुर सिविल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो कथित आरोपियों को नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया है।
- Advertisement -
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में नशीली दवाइयों के साथ ग्राहक की तलाश में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की और दोनों संदिग्धों को मौके पर पकड़ लिया। उनकी तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 17 नग अल्फाजोन टैबलेट बरामद करने की बात बताए जा रही हैं, जिसे नशीली दवा अधिनियम के तहत जब्त किया गया है। बताया जा रहा हैं की प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने नशीली दवाइयाँ बेचने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में नशे के कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए सतत अभियान जारी है। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे नशे से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना पुलिस को तुरंत दें, ताकि समाज को इस बुराई से मुक्त किया जा सके।