कृषि महाविद्यालय कोरबा में एकता दिवस का हर्षोल्लास से आयोजन ……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कटघोरा कोरबा में स्थित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 की जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम सरदार @150 का आयोजन बड़े ही हर्ष उल्लास से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एस एस पोर्ते अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय कोरबा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ एस पी सिंह प्रमुख वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र कटघोरा रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ रोशन भारद्वाज कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा एकता दिवस के रूप रेखा के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। डॉ वी एन गौतम सहायक प्राध्यापक के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के लौह पुरुष होने के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

- Advertisement -

डा डी के कौशिक सहायक प्राध्यापक ने बताया कि एकता दिवस केवल मनाए जाने तक सीमित नहीं रहे बल्कि समाज को सरदार के आदर्श में चलने और स्वयं को भी समाज के लिए समर्पित करने में निहित है। डॉ जी पी भास्कर वरिष्ठ प्राध्यापक ने कहा कि देश को एकजुट करने में जैसा महान कार्य सरदार पटेल ने किया है इसी तरह हमें भी संविधान के माध्यम से देश को एकजुट करना होगा।

मुख्य अतिथि डॉ एस पी सिंह प्रमुख वैज्ञानिक केवीके द्वारा वल्लभ भाई सरदार कैसे बने एवं राष्ट्र के प्रति उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया। डॉ पोर्ते अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय ने अपने उद्बोधन में एकता दिवस केवल समारोह न रह जाए बल्कि आत्मसात करने हेतु प्रयास करने प्रेरित किया गया तत्पश्चात सभी वालेंटियर एवं अधिकारी कर्मचारी को एकता दिवस एवं सतर्कता पर शपथ दिलाया गया।

कार्यक्रम के दौरान कु पूजा श्रीवास और उनके साथियों के द्वारा बनाए गए रंगोली की सभी ने प्रशंसा की एवं कु आयुषी तथा कु पूजा द्वारा बनाए गए चित्रों को उत्कृष्ठ बताया गया। डॉ आकांक्षा पांडे के द्वारा छात्रों से सरदार एट 150 के तहत ऑनलाइन क्विज, निबंध एवं रील में सभी छात्रों को शामिल किया गया। सुलोचना भुईयां एस एम एस द्वारा सभी स्वयंसेवकों से एकता दिवस पर स्लोगन लिखवाया गया।

Share this Article