ग्राम पसरखेत में दिखा 13 फीट लंबा किंग कोबरा * वन विभाग और नोवा नेचर टीम ने किया सफल रेस्क्यू…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.   कोरबा जिले की समृद्ध जैव-विविधता एक बार फिर चर्चा में आ गई, जब ग्राम पसरखेत में करीब 13 फीट लंबे विशालकाय किंग कोबरा के दिखाई देने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने जब इस विषधर को देखा, तो क्षेत्र में दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।

- Advertisement -

सूचना मिलते ही वन विभाग और नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी की टीम सक्रिय हो गई। रेस्क्यूअर जितेंद्र सारथी ने तत्काल मामले की जानकारी डीएफओ श्रीमती प्रेमलता यादव को दी। उनके निर्देश और एसडीओ आशीष खेलवार एवं एसडीओ सूर्यकांत सोनी के मार्गदर्शन में जितेंद्र सारथी अपनी टीम के सदस्यों एम. सूरज, सिद्धांत जैन और बबलू मारवा के साथ मौके के लिए रवाना हुए।

गांव पहुंचने के बाद ग्रामीणों को सुरक्षित दूरी पर रखते हुए तय प्रोटोकॉल के तहत रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने धैर्य और कौशल से किंग कोबरा को सुरक्षित रूप से थैले में कैद कर लिया। इस दौरान सांप बार-बार फुफकारता रहा और अपना फन फैलाकर रौद्र रूप दिखाता रहा, जिससे ग्रामीणों की सांसें थम सी गईं।

वन परिक्षेत्र अधिकारी देवदत्त खांडे के नेतृत्व में पूरी प्रक्रिया का पंचनामा तैयार किया गया, जिसके बाद सांप को उसके प्राकृतिक आवास के घने जंगलों में छोड़ा गया। इस दौरान ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि किंग कोबरा, जिसे स्थानीय लोग “पहाड़ चित्ती” के नाम से जानते हैं, क्षेत्र की धरोहर और देवता समान माने जाते हैं, इसलिए उसका संरक्षण आवश्यक है।

डीएफओ श्रीमती प्रेमलता यादव ने आम नागरिकों से अपील की है कि किंग कोबरा वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम-1972 की अनुसूची-1 में शामिल प्रजाति है। इसे मारना या नुकसान पहुंचाना दंडनीय अपराध है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सांप दिखने पर वन विभाग को तुरंत सूचना दें या टोल फ्री नंबर 8817534455 पर संपर्क करें।

Share this Article