8 साल के मासूम बालक के सीने में फंसा सिक्का,निजी चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में गई जान…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक 8 साल के मासूम बालक के सीने में सिक्का फंसने से उसकी मृत्यु हो गई। उक्त बालक शिवम सारथी ने सिक्का कब और कैसे निगला, इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं थी। जब तबीयत बिगड़ी, तब वे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां एक्स-रे रिपोर्ट में सिक्के के फंसने की पुष्टि हुई।

- Advertisement -

परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया हैं कि कोरबा जिला चिकित्सालय के चिकित्सको ने मासूम की हालत गंभीर बता कहा कि इसकी दवा उनके पास नहीं है। यहां इलाज नहीं हो सकता। जिसके बाद वे बच्चे को निजी अस्पताल ले जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में मासूम ने दम तोड़ दिया। जिला चिकित्सालय चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक शिवम के पिता मदन सारथी ने बताया कि वे मूलतः रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ के रहने वाले हैं। कुछ दिनों पहले वे अपने बेटे शिवम के कंधे की चोट का इलाज कराने कोरबा के एक निजी अस्पताल आए थे। इलाज के बाद वे अपने रिश्तेदार के यहां कोरबा के ग्राम गोढ़ी में रुके हुए थे। 31 अक्टूबर रात अचानक शिवम की तबीयत बिगड़ने लगी। उसके हाथ-पैर ठंडे पड़ने लगे और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। परिजन उसे तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सको ने एक्स-रे रिपोर्ट के आधार पर बताया कि शिवम के सीने में सिक्का फंसा है, जिससे उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है।शिवम के पिता का कहना है कि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि उसने सिक्का कब, कैसे और किन परिस्थितियों में निगला था। जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचने के बाद ही उन्हें इस बात का पता चला। समय पर उचित इलाज न मिलने के कारण उसने दम तोड़ दिया।

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए हैं और आगे की जांच की बात कही है। वहीं, जिला मेडिकल अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, बच्चे का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा।
जिला मेडिकल कॉलेज के सह अधीक्षक रविकांत जाटवर ने बताया कि रात 12 बजे एक्सीडेंटल मामला सामने आया था। जहां सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। बच्चे की हालत गंभीर थी। इलाज किया जा रहा था। एक्स-रे में सिक्का नुमा चीज दिख रही है, लेकिन पोस्टमॉर्टम के दौरान सिक्का नहीं मिला है। आखिर मौत कैसे हुई है ? इसकी जांच की जा रही है।

Share this Article