NOW HINDUSTAN. Korba. छत्तीसगढ़ राज्य गठन की रजत जयंती के अवसर पर जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत चुईया में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 9 पहाड़ी कोरवा परिवारों को उनके नवनिर्मित “जनमन आवास” में गृहप्रवेश कराया गया।
- Advertisement -
उक्त गृहप्रवेश कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को श्रीफल, गमछा, उपहार भेंट किए गए और मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। यह आयोजन सामाजिक समरसता और शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं की सफलता का प्रतीक बना। जनप्रतिनिधि व अधिकारी की मौजूदगी सहित कार्यक्रम में जनपद पंचायत कोरबा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी खगेश निर्मलकर, ग्राम पंचायत चुईया की सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, सक्रिय महिलाएँ, आवास मित्र, तथा बड़ी संख्या में पहाड़ी कोरवा समुदाय एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ने समाज के अंतिम पायदान तक बैठे लोगों को सम्मानजनक जीवन का अधिकार प्रदान किया है। गांव में उमड़ा हर्ष का माहौल गृहप्रवेश के साथ ही गांव में उत्सव जैसा वातावरण बन गया। लाभार्थियों ने अपने नए घर में प्रवेश से पहले पूजा-अर्चना की और सरकार व प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोजन और पारंपरिक गीतों के साथ हुआ।