एसईसीएल कुसमुंडा के तत्वावधान में वाकाथालान का किया गया आयोजन, स्कूली बच्चों में दिखा उत्साह …….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वी जयंती के अवसर प  एसईसीएल कुसमुंडा के तत्वावधान में वाकाथालान का आयोजन किया गया जिसमें डीएव्ही पब्लिक स्कूल और केंद्रीय विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने एकता का परिचय देते हुए फिट इंडिया मोमेंटो के अंतर्गत इस कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें समाज एवं सार्वजनिक तौर पर शरीर को फिट रखने तथा दौड़ और चल के अच्छे परिणाम को सार्वजनिक रूप से साझा करने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

- Advertisement -

एसईसीएल के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने झंडा दिखाकर वाकाथालान का प्रारम्भ किया साथ ही डीएव्ही पब्लिक स्कूल से खेल शिक्षक गायत्री साहू, कमलेश देवांगन एवं शिक्षिका कृष्णा सरकार केंद्रीय विद्यालय से श्वेता सिंह , आर प्रधान, सुशील संडे एवं एसईसील कुसमुंडा के क्रमिक प्रबंधक वीरेंद्र कुमार चौहान सर पर्सनल डिपार्टमेंट रामलाल खजूर व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया ।

इसी के साथ एसईसीएल के द्वारा आयोजित स्पेशल कैम्पेन 5.0 का आयोजन 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक किया गया जिसके अंतर्गत स्लोगन, आर्ट फ्रॉम स्क्रेप और वाद विवाद के विजेता विद्यार्थियों को पुरष्कृत एवं आयोजक शिक्षकों का सम्मान को श्री वीरेंद्र कुमार सर के द्वारा किया गया। वीरेंद्र कुमार जी के द्वारा पूरे कार्यक्रम को संक्षेप में बताते हुए भविष्य में अच्छा करने प्रेरित किया। राष्ट्रीय एकता और शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है उन्होंने कहा कि दौड़ से शरीर सख्त होने के साथ-साथ अनुशासन सहयोग और आत्मविश्वास की भावना विकसित होती है उन्होंने कहां की बच्चों को जागरूक करने के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी जागरूक करना चाहिए इस अवसर पर शिक्षक मोहम्मद मुकिद ने मंच का संचालन किया और दयानिधि झंकार उपस्थित रहे ।

Share this Article