250 से अधिक विद्यार्थियों और 155 प्राचार्यों ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत जाना बिजली उत्पादन की आधुनिक तकनीक……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
5 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  कोरबा-पश्चिम मार्ग में ग्राम उरगा के पास अदाणी समूह के कोरबा पॉवर लिमिटेड (केपीएल) के द्वारा शासकीय विद्यालय के उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर के छात्रों एवं छात्राओं को उद्यमशीलता की भावना विकसित करने के उद्देश्य से कोरबा जिले में उड़ान परियोजना की शुरुआत की है। इसी परिप्रेक्ष्य में कुल 250 विद्यार्थियों ने ग्राम पताड़ी स्थित कोरबा पॉवर लिमिटेड (केपीएल) में भ्रमण किया। अदाणी फाउंडेशन की इस उड़ान परियोजना में जिले के सभी पाँच ब्लाकों के 170 से अधिक विद्यालयो के लगभग 7000 विद्यार्थियों को कोरबा पॉवर लिमिटेड में शैक्षणिक भ्रमण कराने का लक्ष्य सुनिश्चित किया गया है।

- Advertisement -

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी का मानना है, कि “छात्रों और युवाओं को “बड़े सपने देखने” और अपनी क्षमता पर विश्वास करने के लिए प्रेरित होना चाहिए। जिसे अमल में लाने हेतु अदाणी फाउंडेशन द्वारा परियोजना उड़ान के तहत समूह द्वारा क्षेत्र में स्थापित परियोजनाओं में शैक्षिक भ्रमण आयोजित करके भारतीय युवाओं को प्रेरित और प्रोत्साहित करने की अनुपम पहल कर रहा है। जिससे उन्हें बड़े सपने देखने, उद्यमशीलता की भावना विकसित करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले सफल व्यक्ति बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। इसका मुख्य उद्देश्य बड़े पैमाने पर व्यावसायिक संचालन का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना और छात्रों को अपनी क्षमता को समझने में मदद करना है।”

इसी कड़ी में कोरबा जिलान्तर्गत उड़ान पहल के पहले चरण की शुरुआत सितंबर माह से की गई। जिसमें जिला प्रशासन के सहयोग से कुल 170 विद्यालयो के लगभग 155 प्राचार्यों व शिक्षकों को अदाणी समूह के बरपाली तहसील में स्थित केपीएल में भ्रमण कराया गया। द्वितीय चरण अंतर्गत विद्यालयो के विद्यार्थियों को शामिल किया गया। जिसमें सोमवार से शनिवार तक कोरबा ब्लॉक के दो तथा ग्राम पोड़ी-उपरोड़ा व पाली ब्लॉक से एक-एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के 250 से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दी। इस दौरान उन्हें बिजली उत्पादन से संबंधित सभी जानकारियों को संयंत्र के वरिष्ठ अभियंताओं द्वारा सुरक्षात्मक तरीक़े से उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त बिजली उत्पादन में उपयोग की जाने वाली मशीनों तथा सामग्रियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।

उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनीराम मरकाम, सुश्री प्रीति खैरवार, एस.के. नायक, पीएम श्रीसेज विद्यालय, ग्राम तिलकेजा में संचालित विद्यालय के प्राचार्य एम.आर. श्रीवास, कोरबा पॉवर लिमिटेड के मुख्य व्यवसाय अधिकारी समीर कुमार मित्रा एवं सी.वी.के. प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन कोरबा के प्रबंधक ताजेंद्र बंजारे, पवन महतो, उड़ान परियोजना के प्रभारी विवेक शर्मा, प्रेमशंकर साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

भ्रमण के दौरान प्राचार्य एम.आर. श्रीवास ने कहा कि, “अदाणी फाउंडेशन की यह उड़ान परियोजना एक सराहनीय पहल है। हम सभी ने आज यहाँ आकर बिजली उत्पादन के सभी तकनीकों के बारे में सूक्ष्मता से जानकारी हासिल की है। इससे हम सभी काफी उत्साहित हैं।” भ्रमण में आई छात्रा संस्कृति रात्रे ने कहा की “आज हम सभी ने आकर केपीएल संयंत्र को इतने करीब से देखा। यह हमारे लिए बहुत ही अच्छा अनुभव रहा। बिजली उत्पादन में उपयोग में आने वाली कच्ची सामग्री के बारे में भी जानकारी मिली जो की हमें उद्योगों के लिए एक सार्थक सोच के लिए प्रेरित करती है।” इसी कड़ी में विद्यालय के छात्र आदित्य कंवर ने कहा की “हम सभी को कोरबा पॉवर के बिजली संयंत्र को इतने पास से देखने का मौका मिला है। यहाँ आकर हमें बहुत सी जानकारी मिली है। इसके लिए अदानी फाउंडेशन टीम का बहुत-बहुत आभार है।”

उल्लेखनीय हैं की अदाणी समूह, अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से कोरबा जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना विकास के कई कार्यक्रम संचालित कर रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पताड़ी, खोद्दल, सरगबुंदिया सहित आसपास के ग्रामों में स्वच्छ पेयजल हेतु आरो वाटर प्लांट के साथ-साथ सीमेंट की सड़को का निर्माण करा रहा आजीविका उन्नयन के लिए कई गतिविधियां संचालित करने के प्रयास किए जा रहे है।

Share this Article