खेत में लगे जाल में पूरी तरह फसा था विशाल काय अजगर,

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  कोरबा जिले के रिश्दी में एक विशाल काय अजगर जाल में फस गया था जब किसान संजय कंवर अपने खेत को देखने गया था तो देखा कि एक विशाल काय अजगर फसा हुआ हैं जिसके बाद अजगर को छुड़ाने की कोशिश किया गया पर सफल नहीं हुए फिर वन्य जीव को बचाने के उद्देश्य किसान ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम (नोवा नेचर) के रेस्क्यु प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया जिस पर थोड़ी देर में पहुंचने की बात कही गई थोड़ा देर बाद मौके स्थल पर रेस्क्यु टीम पहुंची फिर अजगर को खेत से निकाल कर सूखे जगह पर लाया गया ।

- Advertisement -

कुछ लोगों की मदद से कैची की मदद से जाल को धीरे धीरे काटा गया आखिकार काफी मशक्कत और मेहनत के बाद अजगर को जाल से बाहर निकाल पाने में रेस्क्यु टीम कामयाब हुए तब जाकर सभी ने राहत भरी सांस लिया फिर वन विभाग के सूचना उपरांत जितेंद्र सारथी एवं भूपेंद्र जगत ने 8 फीट के विशाल काय अजगर को सुरक्षित उसके प्राकृतिक रहवास जंगल में छोड़ा गया।

जितेंद्र सारथी ने बताया कोरबा जिले में लोगों में सांपों को लेकर काफी जागरूकता आई हैं जिसके फल स्वरूप आज जिले में कही भी सांप दिखने पर रेस्क्यु टीम को सूचना देते हैं इससे वन्य जीव के प्रति संवेदना एवं जागरूकता दिखाई पड़ती हैं।

 

Share this Article