कोरबा NOW HINDUSTAN पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध रूप से बिकने वाले शराब और गांजे पर सभी थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है इसी कड़ी में चैतमा पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना दिया गया कि माखनपुर गांव निवासी सुरित कुमार लकड़ा द्वारा अपने मकान के सामने गली में महुआ शराब बिक्री कर रहा है सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी सुरेश जोगी प्रधान आरक्षक प्रकाश रजक आरक्षक चामर सिंह,,प्रवचन सिंह कवर sk रवि पोर्ते के साथ रेड कार्यवाही करने पर आरोपी के द्वारा महुआ शराब बिक्री करते हुए पाया गया जिनके कब्जे से दो नाग हरा रंग की प्टास्टिक जरीकेन डिब्बा में 10 लीटर महुआ शराब एवं महुआ शराब बिक्री रकम 120 रुपये रखे पाया गया जिसे जप्त कर अरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज गया है ।