कोरबा NOW HINDUSTAN सार्वजनिक अखंड नवधा रामायण समिति एवं दीनदयाल विकास सेवा समिति पोड़ी बहार द्वारा गणेश चौक के पास सार्वजनिक अखंड नवधा रामायण का आयोजन कराया जा रहा है आयोजन के शुभारंभ अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बालिकाएं शामिल हुई यह आयोजन का 12 साल है यहां दूर-दूर से कथावाचक अपनी कथा कहने पहुंच रहे हैं पूरा पोड़ी बहार इन दिनों राम भक्ति में डूबा हुआ है
- Advertisement -
