बांगो पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN 7 जनवरी को रात्रि लगभग 01:00 बजे आरोपी दुबराज सिंह अपनी पत्नि को चरित्र शंका कर, बाल पकड़कर, घसीट घसीटकर, हाथ झापड़ से मारपीट कर सिर को घर की दीवाल में पटककर मारा था तथा सुबह करीबन 07:00 बजे पुन: हत्या करने की नीयत से बाल पकड़कर घसीट घसीटकर हाथ झापड़ से मारपीट करते हुये दीवाल में पटक पटककर मारपीट कर हत्या कर दिया मारपीट से मृतका को सिर, छाती गर्दन में अंदरूनी गंभीर चोट चहुंचाने से मृत्यु हो गई, घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे आज दिनांक 08.01.2023 को अपने घर में छिपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम गठित कर घेराबंदी की पकड़ा गया आरोपी दुबराज सिंह सोरोठिया को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकर किया जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन थाना प्रभारी बांगो, सउनि कुंवर साय पैकरा, आरक्षक दुष्यंत गोभिल, अशोक खरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

- Advertisement -
Share this Article