कोरबा NOW HINDUSTAN शांति देवी मेमोरियल सोसायटी कोरबा द्वारा नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन पिकनिक स्पॉट परसा खोला में किया गया । इस मौके पर राजस्व मंत्री जयसिंग अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कोरबा में विकास कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है कोरबा में राखड़ और गाड़ियों की सबसे ज्यादा समस्य है कही भी राखड़ डाला जा रहा है। नया टीपी नगर को लेकर शासन जमीन तलाश रही है पूर्व में उन्हीने रूमगरा में बनाए को कहा फिर उसे बरबस पुर ले जाया गया । केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने डीएमएफ की बात कह रहे है उसकी भी जांच कर ले पहले वह उनकी सरकार थी।।