कोरबा NOW HINDUSTAN स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पर एनएसएस इकाई कुदुरमाल में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस
भारत देश में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है और युवा समाज हमारे भारत के भविष्य है और युवाओं का प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद जी है स्वामी जी के जन्मदिवस को भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है प्राचार्य आर व्ही डहरिया के दिशा निर्देश और कार्यक्रम अधिकारी द्वय एल आर कर्ष,अर्चना भारती के मार्गदर्शन और नेतृत्व में युवा शक्ति एनएसएस इकाई कुदुरमाल के स्वयंसेवक आज पूरे हर्षोल्लास के साथ विविध कार्यक्रमों और स्वामी जी के जीवन उद्देश्य ,जीवंत घटनाओं के बारे में स्वयसेवकों और शिक्षकों के द्वारा बताया गया कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक संध्या पटेल द्वारा एवं भावना,चांदनी रश्मि,हिमांशी लक्ष्मी अदिति खुशी कामिनी प्रिया परी, प्रशांत भूपेंद्र अनिकेत राहुल राजचक्रधारी, परमेश्वर,इत्यादि स्वयंसेवकों का सहयोग रहा ।आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी एल आर कर्ष ने किया