शाला और व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम पर रक्षा टीम प्रभारी दी महिला अपराधों की जानकारी…..

Ashwani Sahu
Ashwani Sahu
2 Min Read

जनक साहू/रायगढ़ । आज दिनांक 05.07.2022 को इंदिरा गांधी बालक पूर्व माध्यमिक शाला रायगढ़ में आयोजित मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा कार्यक्रम पर महिला रक्षा टीम प्रभारी को कानून व सुरक्षा सबंधी विषयों पर जानकारी के लिये वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम में रक्षा टीम की सहायक उप निरीक्षक मंजू मिश्रा अपने स्टाफ के साथ स्कूल पहुंची और कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकगण को महिला एवं बालकों से संबंधित अपराधों पर जानकारी दिया गया । एएसआई मंजू मिश्रा द्वारा स्कूल में छात्र-छात्रओं को यौन उत्पीड़न से बचने गुड टच-बैड टच की जानकारी देने तथा सोशल मीडिया साइड पर सावधानी बरतने जानकारी देने तथा जागरूक करने कहा गया । एएसआई मंजू मिश्रा द्वारा बच्चों में बढ़ रहे मोबाइल गेम खेलने की लत को हानिकारक बताते हुए शिक्षकों द्वारा भी बच्चों को इसके दुष्प्रभाव बताकर उनके हितों में जानकारी देने कहा गया । एएसआई मंजू मिश्रा द्वारा महिला संबंधी विविध अपराध, पॉक्सो एक्ट में पीड़ित को मिलने वाली कानूनी सेवाएं तथा हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दिया गया और महिला सुरक्षा संबंधी “अभिव्यक्ति ऐप” के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित महिला टीचर के मोबाइल पर “अभिव्यक्ति ऐप” डाउनलोड कराया गया है । कार्यक्रम में शिक्षकों की ओर से महिला सुरक्षा संबंधी पूछे गये रोचक प्रश्नों का जवाब बड़ी सरलता से एएसआई मंजू मिश्रा द्वारा दिया गया ।

Share this Article

You cannot copy content of this page