कोरबा NOW HINDUSTAN राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्य के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा 21 जनवरी को कोरबा प्रवास में रहेंगे। वे दोपहर 1 बजे दिल्ली से बिलासपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से सड़क मार्ग से कोरबा पहुचेंगे। यहां स्वर्गीय सुभाष चंद्र अग्रवाल (होटल नटराज ) के निवास स्थान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शेर सिंह राणा एवं विक्रमादित्य सिंह जूदेव शामिल होंगे ।
इसके पश्चात वे क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों एवं आम जनों से मुलाकात करेंगे। मुलाकात उपरांत वे पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
अगले दिन 22 जनवरी को श्री राणा जांजगीर – चांपा में रानी दादी सती मंदिर की स्थापना एवं नानी बाई का मायरा में शामिल होंगे। इस दौरान वे चित्तौड़गढ़ से पधारे कथा वाचक श्री श्री रोहित गोपाल भैया का भव्य स्वागत करेंगे। शेर सिंह राणा के साथ विक्रमादित्य सिंह जूदेव, युधिष्ठिर राणा भी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।चांपा में कथा के उपरांत रात्रि भोजन करके शेर सिंह राणा अपने साथियों के साथ रायपुर रवाना होंगे।