कोरबा NOW HINDUSTAN अपनी ट्राई साइकिल से मड़ई पोस्ट ऑफिस अपना खाता खुलवाने जा रहे दिव्यांग किशोर को जिसे किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मारकर भाग गया ।घायल दिव्यांग बालक अपने सायकिल के साथ रोड़ किनारे एक गड्ढे में जा गिरा था जिसकी सूचना डायल 112 को राहगीरों द्वारा दी गई । मौके पर पहुची टीम ने देखा कि लमना चोटिया निवासी सुनील कुमार बिंझया को चेहरे पर काफी गहरी चोट आई थी जिसे टीम द्वारा आनन-फानन में बेहतर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा में ले जाकर भर्ती कराया गया । वह इसकी सूचना पास के ही थाने को दी गई ताकि वाहन की पतासाजी की जा सके। घटना कटघोरा अंबिकापुर मार्ग के मड़ाई घाट के पास हुई ।