कोरबा NOW HINDUSTAN आम बजट पर सुभाष राठौर भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने प्रतिक्रिया व्यक्त कर कहा कि यह आम बजट आगामी 25 वर्षों की दूरदर्शिता का बजट है,आत्मनिर्भर भारत को ताकत देने वाला बजट है।यह आजादी के बाद से लेकर अबतक का सबसे स्वर्णिम बजट है।यह बजट गांव,गरीब,किसान,मध्यम वर्ग और गरीबों के लिए समर्पित है।आदिवासी,दलित सबका इसमें ध्यान रखा गया है।एकलव्य विद्यालयों में 38000 शिक्षकों की भर्ती होगी।आदिवासियों के विकास के लिए बजट में राशि रखी गई है। 7 लाख तक की आमदनी वालों के टैक्स में छूट दी गई है।एमएसएमई के लिए विशेष पैकेज रखा गया है।बजट की घोषणा के साथ ही सेंसेक्स में 1000 अंकों की उछाल आ गई है,इससे पता चलता है कि यह बजट कितना प्रभावी है,समाज के हर तबके को बजट में शामिल किया गया है,तमाम चुनौतियों के बाद भी मोदी सरकार ने आर्थिक क्षेत्र में बेहतर काम किया है,दूसरे देशों की तुलना में हमारे देश की इकोनॉमी और बैंकिंग सेक्टर काफी मजबूत है,यह बजट हमारी इकोनॉमी को और मजबूत करेगा,वित्तमंत्री ने अपने बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा है,इलेक्ट्रिक व्हीकल और मोबाइल फोन सस्ते कर युवाओं को तोहफा दिया है,सरकार ने बजट का आकार भी बड़ा किया है,गरीबों के आवास निर्माण के लिए अलग से 79 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा गया है,बजट में डिजिटल लाइब्रेरी का प्रावधान किया गया है,इसका फायदा युवाओं को काफी मिलने वाला है,प्रधानमंत्री विकास योजना 4 लॉन्च होगी,देश में युवाओं को ट्रेंड करने के लिए इंटरनेशनल ट्रेनर आएंगे,वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रमाण योजना लॉन्च किया गया है,इससे किसानों को काफी फायदा होगा,सरकार ने बजट में एनर्जी के लिए बड़ी रकम आवंटित करने की घोषणा की है।