कोरबा NOW HINDUSTAN कोरबा जिला के नव पदस्थ पुलिस कप्तान यू उदय किरण का स्वागत क्षत्रिय राठौर समाज के द्वारा किया गया । जिसमें अध्यक्ष मनोज राठौर मीडिया प्रभारी देवराज राठौड़ के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर पुलिस कप्तान उदय किरण ने समाज के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राठौर समाज के लोग सरल स्वभाव के साथ ही मेहनतकश होते हैं वह हर समय उनकी सहयोग एवं सुरक्षा के लिए तत्पर रहूंगा इस अवसर पर समाज के संयोजक मनहरण राठौर ने एसपी द्वारा समाज के प्रति आभार व्यक्त करने के प्रति धन्यवाद देते हुए कहा कि शहर में अमन चैन व शांति के लिए समाज सदैव कंधे से कंधा मिलाकर साथ देगा इस अवसर पर समाज के मुख्य लोग मनहरण राठौर ,शिवनारायण राठौर ,लखन राठौर, गोपाल राठौर ,मनोज राठौर ,अरुण राठौर ,गोरेलाल राठौर, लक्ष्मी राठौर ,तोरण राठौर, गोपाल राठौर ,त्रिलोचन राठौर ,विद्यानंद राठौर ,राजेश राठौर ,शिव शंकर राठौर, संतोष राठौर ,अजय राठौर, सनत राठौर ,मुकेश राठौर ,विनोद राठौर देवराज राठौर, चंद्रभूषण सिंह राठौर ,अमर सिंह राठौर, जय राठौर आदि उपस्थित रहे।