कोरबा NOW HINDUSTAN 5 जनवरी से पंडित रविशंकर शुक्ल नगर के चिल्ड्रन पार्क में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा का पुण्य लाभ लेने बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं यहां व्यास पीठ पर कथा का वचन कर रहे वृंदावन से पधारें आचार्य ललित वल्लभ नागार्च ने शुक्रवार को भगवान कृष्ण और राधा के प्रेम का वर्णन कुछ इस प्रकार किया कि लोग उनके भक्ति में डूबते चले गए दोनों के पवित्र प्रेम को लेकर ऐसा प्रसंग बना कि लोग अपने आप को काबू नहीं कर पाए और झूमने लगे आइये देखते है कुछ झलकिया।