कोरबा NOW HINDUSTAN शेगाव के संत श्री गजानन महाराज का 53 वा प्रकट दिवस उत्सव रविवार से प्रारंभ हो गया । रविवार की शाम गजानन सेवा समाज कोरबा व मराठी युवा मंच ने पालकी यात्रा का आयोजन किया।आई टी आई चिवक स्थित शिव मंदिर से यात्रा का शुभारंभ हुआ । नागपुर के युवा कलाकार ढोल ताशा ध्वज का प्रदर्शन किया जो लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र रहा ।
यात्रा कोसाबाड़ी से सुभाष चौक होते हुए बुधवारी बाजार स्थित गजानन साईं मंदिर तक पहुंची, सोमवार को प्रातः 6:00 बजे से श्रद्धालुओं के द्वारा गजानन साईं मंदिर में श्री गजानन विजय ग्रंथ के 21 अध्यायों का परायण किया गया वही दोपहर 12:00 बजे आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करेंगे ।