कोरबा NOW HINDUSTAN भाजयूमो ज़िला महामंत्री व नगर निगम के पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने ढ़ेंगुरनाला व कोहड़िया में 8 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सी.सी.रोड कार्य का ग्राम के प्रमुखों के साथ शुभ मुहूर्त में भूमिपूजन किया। वार्ड वासियों को गली मोहल्ले में सीसी रोड बन जाने से शीघ्र ही कीचड़ से मुक्ति मिलेगी तथा आवागमन में सुविधा होगा। वार्ड वासियों के आवागमन में सुविधा की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण कार्य है। पार्षद के सकारात्मक पहल से यह सीसी रोड निर्माण पूर्ण होगा। वार्ड पार्षद नरेंद्र देवांगन ने वार्ड में जन सुविधा की मांग को जोर देते हुए निरंतर विभिन्न पारा मोहल्ला टोला में अनेकों विकास कार्य चाहे सीसी रोड हो या नाली निर्माण स्कूल भवन निर्माण आंगनवाड़ी का कार्य स्ट्रीट लाइट जैसे अनेकों कार्य किया जा चुका है जिसका लाभ शीघ्र ही वार्ड वासियों को मिल रहा है,इस अवसर पर आशीष दिवेदी,भाजयूमो मंडल मंत्री,गायत्री साहू,सावित्री वारे,जानकी लहरें,गंगा,देवेश देवांगन,हेमसागर पटेल,संतरा,केवल,पुष्पा ईशवरी लहरें,छेदी लाल लहरें,सुशील साहू,मनीष लहरें,दीनदयाल साहू,सिद्धांत साहू आदि उपस्थित थे