कोरबा NOW HINDUSTAN शहरवासी भी सीधा प्रसारण के माध्यम से पाली में आयोजित होने वाली पाली महोत्सव का कार्यक्रम देख सकेंगे । इसके लिए नगर निगम तैयारी कर रही है पसीधा प्रसारण का लाभ कोरबा के लोगों को मिलेगा। निगम शहर के तीन मुख्य स्थानों पर एलईडी के माध्यम से पाली महोत्सव में होने वाले कार्यक्रम को लाइव लोगों को दिखाने की तैयारी कर रही है निगम उपायुक्त खजांची कुमार ने बताया कि घंटाघर ओपन थिएटर बुधवारी और पाम मॉल के पास तीन एलईडी लगाए जा रहे हैं जिसके माध्यम से पाली में चलने वाले कार्यक्रमों को कोरबा के लोग भी आसानी से देख पाएंगे और उसका आनंद उठा सकेंगे।