कोरबा NOW HINDUSTAN स्वच्छता पर सभी का अधिकार है और स्वच्छता के संदेश को लेकर कोरबा वासी कम्युनिटी चौपाटी पहुंची यहां पर कार्यकर्ताओं ने चौपाटी में दुकान लगाने वालों को हैंड ग्लब्स और सर में कैप लगाने को लेकर संदेश देते हुए हैंड ग्लोब्स और कैप का वितरण किया। कोरबा वासी कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि वह जब भी यहां पर पहुंचा पार्टी आते हैं तो देखते हैं कि बिना स्वच्छता के खाना परोसा जाता है इसे मध्य नजर रखते हुए की सभी को स्वच्छता का अधिकार है और शुद्ध भोजन मिलना चाहिए इसलिए कमेटी ने यहां के लोगों को संदेश देने का निर्णय लिया और सभी को हैंड ग्लब्स का वितरण किया गया है
![](https://nowhindustan.in/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-12-11-at-18.56.11_f4d56dd3.jpg)