कोरबा NOW HINDUSTAN शहर के हृदय स्थल पावर हाउस रोड में स्थित दीनदयाल मार्केट परिसर के अंदर कियान डेक्सिली का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी कोरबा के जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह एवं अन्य अतिथिगण मौजूद रहे ।
कियान डेक्सिली के उद्घाटन अवसर पर प्रतिष्ठान के संचालक अनुज राणा, करण राणा, केतन राणा, पूजा राणा एवं उनके अन्य परिजन मौजूद थे ।
प्रतिष्ठान के संचालकों ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में जगवार लाइट्स, गोदरेज और जीकेएन फर्नीचर, जॉनसन ब्लाइंड्स, लिकोस पार्टिशंस एवं इन कंपनियों से संबंधित अन्य उत्पाद लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे ।
उद्घाटन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने संचालकों को अपने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल व्यवसायिक भविष्य की शुभकामनाएं दी ।