भूपेश बघेल के बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर भाजपा ई. डी. का ले रही सहारा -श्याम नारायण सोनी

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

युवा कांग्रेस..एन.एस. यू. आई .ने किया केंद्र सरकार का पुतला दहन.
कोरबा 20 फरवरी NOW HINDUSTAN प्रदेश में जिस प्रकार से ई.डी. के लगातार कांग्रेसी नेताओ के खिलाफ़ कार्यवाही कर रही है उसे लेकर युवा कांग्रेस ने कोसाबाड़ी चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया , इस अवसर पर काफी संख्या मे युवा कांग्रेसी,व एनएसयूआई के कार्यकर्ता नारे बाजी करते हुए केंद्र सरकार का पुतला दहन किया,

इस अवसर पर राजीव युवा मितान के जिला समन्वयक श्याम नारायण सोनी ने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र सरकार ई.डी. के माध्यम से प्रदेश के कांग्रेसी नेताओ पर टार्गेट करके बदनाम वह भयादोहन कर रही है, उससे स्पष्ट होता कि, भूपेश बघेल के बढ़ती लोकप्रियता से भयभीत होकर यह कार्य कर रही है, भारतीय जनता पार्टी ये जान चुकी है, आने वाले चुनाव मे दोबारा कांग्रेस की सरकार बन रही है, इसलिए,केंद्र की सरकार इस प्रकार के हथकंडे अपना रही है,

प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव शहजाद आलम ने कहा कि ई.डी. के इस प्रकार की कार्यवाही भाजपा की दशा का दर्शाता है,इस अवसर पर एन. एस. यू. आई. ग्रामीण जिलाध्यक्ष मनमोहन राठौर, शहर अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा ने कहां की भाजपा दबाव का काम कर रही है कांग्रेस के नेता किसी से डरने वाले नही है । कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के प्रदेश प्रवक्ता पंकज सोनी, अल्पसंख्यक से आबिद अख्तर, प्रहलाद साहू,कुलदीप राठौर, द्वारका देवांगन, दिवाकर राजपूत,जय किशन पटेल, अनिल खूँटे, कमल चंद्रा,रितेश पांडे, रजनीकांत, मितेष यादव, दिलेशवर् यादव, संजय कंवर, नफीस मेनन, शिव यादव, नील गलियार,दीनू महाराज, शिवां केसरवानी, अब्दुल साजिद ,रमेश दास,सूर्य प्रकाश पटेल, महंत,बबलू मरुआँ,बिट्टू साहू ,आकाश पटेल, मोनू ठाकुर, विजय यादव,सुमित दान,आशीष राठौर, आदि अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे

l0

Share this Article

You cannot copy content of this page