कोरबा/पाली 24 फरवरी NOW HINDUSTAN कटघोरा बिलासपुर मुख्य मार्ग स्थित गाजर नाला के समीप एक कार और बाइक की जबरदस्त भिंडत हो गया जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर घायल हो गया राहगीरो की मदद से अस्पताल पहुचाया गया
जानकारी के अनुसार लाफा निवासी अजय सारथी पिता शिवलाल सारथी 20 वर्ष अपने साथी के साथ बाइक सीजी क्रमांक 12 ए जेड 6021 में सवार होकर पाली से डुमरकछार की ओर जा रहा था इसी दौरान कटघोरा की ओर से आ रही कार सी जी 13 ए डी 4616 ने बाइक सवार को ठोकर दी ठोकर इतनी जबरदस्त था कि बाइक के सामने पहिया अगल हो गया बाइक में 2 लोग सवार थे तेज स्प्रीड के कारण आपा आप खो बैठा और सीधे कार से जा टकराया और वही गंभीर घायल को राहगीरों की मदद से डायल 112 में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है एक का गंभीर हालत बताया जा रहा है ।