कोरबा 26 फरवरी NOW HINDUSTAN रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों के साथ के मन की बात कार्यक्रम में अपनी बात रखी सभी को होली की बधाई देते हुए सभी से लोकल फार वोकल की बात कही , वही ई मेडिसीन एप्प के द्वारा देश भर के डॉक्टर से मरीज अपने बीमारी को लेकर बात कर सकते है इसकी जानकारी दी है वार्ड 17 बूथ क्रमांक 147 भाजपा कार्यकर्ता विकास मिश्रा के निवास पर पुर्व महापौर जागेश लम्बा के साथ भाजपा कार्यकर्ताओ ने मन की बात सुनी । जिसमे मैनेजर दास , विकास मिश्रा, तोपचंद बैरागी , दिनेश तिवारी ,परमेश्वर ,जयराम मिश्रा समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।
- Advertisement -
