कोरबा 26 फरवरी NOW HINDUSTAN मणि कंचन केंद्र तुलसी नगर में दोपहर के वक़्त वहाँ रखे कचरे में आग लग गई । आग की सूचना मिलते ही केंद्र की महिलायें मौके पर पहुची और आग पर काबू पाने में जुट गई । आग केंद्र में रखे प्लास्टिक के ढेर पर लगी थी । आग ने वहां रखे एक मशीन को भी अपने चपेट में ले लिया ।जिससे मशीन भी पूरी तरह से जल गई । सूचना पर 112 की टीम भी पहुची और आग बुझाने में मदद की । आग कैसे लगी ये किसी को भी समझ में नही आ रहा है किसी शरारती तत्व का कारनामा हो सकता है । देव योग से आग आगे नही बड़ी नही तो बड़ी घटना हो सकती थी ।