अंग्रेज़ी शराब पर सराईपाली पुलिस की 02 कार्यवाही
(1) घटनस्थल=बस स्टैंड सरायपाली के पास..
(2) मामा भांजा होटल मेन रोड सरायपाली..
जप्त (1)35 नग स्पेशल गोवा अंग्रेज़ी शराब कीमती 4200 रूपये
(2) 32 नग स्पेशल गोवा अंग्रेज़ी शराब कीमती 3840 रूपये

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

जनक साहू /महासमुंद :-पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंबुलकर साहू एवम एसडीओपी सरायपाली श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम में तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को आज दिनांक 07/07/2022 के जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि बस स्टैंड सरायपाली के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु रखा हुआ है कि सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर मुखबीर के बताए निशानदेही स्थान बस स्टैंड सरायपाली के पास पहुचकर घेराबंदी कर पकड़े जिससे उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम आयुष महापात्र पिता उमेश महापात्र उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 3 महल पारा सरायपाली का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से 35 नग स्पेशल गोवा अंग्रेज़ी कुल 06 लीटर शराब कीमती ₹4200 रूपये व इसी क्रम में मामा भांजा होटल मेन रोड सरायपाली मे अविनाश पंडा नामक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर मुखबीर के बताए निशानदेही स्थान मामा भाचा होटल मेन रोड सरायपाली के पास पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़े जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम अविनाश पंडा पिता स्वर्गीय प्रेमानंद पंडा उम्र 32 साल साकिन वार्ड नंबर 2 सरायपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद का होना बताया जिसके कब्जे से 32 नग स्पेशल गोवा अंग्रेजी शराब कुल 5760 शराब कीमती 3840 रुपए को जप्त कर आरोपीयो का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक (1) 279/2022,(2)280/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक ललित पटेल, जयंत बारिक आरक्षक हिरेंद्र भार्ग योगेंद्र बंजारे अमित जयसवाल अनंत गेड्रे व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा

Share this Article

You cannot copy content of this page