कोरबा NOW HINDUSTAN कोरबा वासी कम्युनिटी द्वारा इस रविवार फिर लोगो को जागरूक करने हेतु स्वास्थ को ध्यान रखते हुए योग एवम जुम्बा एक दिवसीय जनजागरूकता शिविर रखा गया था जिसमे आम जानता ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, इसमें प्रमुख योग के छेत्र में गोल्ड मेडलिस्ट सचिन विश्वकर्मा एवम लक्ष्मी श्रीवास द्वारा जुम्बा कराया गया।
कोरबा वासी कम्युनिटी के उपाध्यक्ष लातिश रत्नेश ने बताया कि हर रविवार को समाज के कल्याण के लिए जिले में शिविर का आयोजन किया जायेगा। भविष्य में भी कोरबा वासी कम्युनिटी समाज कल्याण के लिए करेगी और इस का बीड़ा कम्युनिटी सदस्यों ने उठाया है ।
आप को बता दे कि कोरबावासी कम्युनिटी एक संस्था है , जो की स्कूल एवं कॉलेज के बच्चो के द्वारा बनाया गया संस्था है जो समाजिक कार्य और समाज के कल्याण के लिए बनाया गया जो हर रविवार को समाज के कल्याण के लिए अनेक शिविर का आयोजन कर लोगो को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती है, लोगो को जागरूक करने हेतु स्वास्थ्य से जुड़े हुए कार्यक्रम आयोजित करती है जिसके अध्यक्ष हेमंत पैकर , उपाध्यक्ष लातिश रत्नेश, सेक्रेटरी अभिषेक नंद,दुर्गावती गावेल/ असिस्टेंट सेक्रेटरी निखिल कुमार/ पूजा साहू, मीडिया लाइन अनुराग कैवर्त/इशिता सिंह , मार्केटिंग हैड नितीश सिंह मेम्बर पल्लवी खर्शन ,आशीष सिंह,पल्लवी कैवर्त,कशिश परवीन,अफज़ल खान,खुशनुमा परवीन,संध्या पटेल,वेदिका गुप्ता,सोनल सहुँ,अभिजीत महंत,सोनू जैश्वल आशीष पॉल,पवन पैकरा, प्रियांशु नाविक आदि शामिल है !