रायगढ़ चिमटापानी-फुटहामुड़ा जंगल में घरघोड़ा पुलिस की बड़ी जुआ रेड कार्यवाही….9 जुआरियों से ₹2,60,000 नगद, 11 मोबाइल, 4 मोटरसाइकिल की जब्ती… Last updated: 2022/10/19 at 3:52 PM Rajesh Kumar Mishra Published July 10, 2022 Share 3 Min Read संवादाता:-राजेश चौहानरायगढ़ । एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर घरघोड़ा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मिंज के नेतृत्व में आज दिनांक 09.07.20 22 को घरघोड़ा स्टाफ द्वारा चिमटापानी-फुटहामुड़ा जंगल में 52 पत्ती ताश से जुआ खेलने की सूचना पर सुनियोजित तरीके से जुआ रेड कार्यवाही किया गया, जहां 9 जुआरियों को मौके पर ताल पतरी बिछाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते पकड़ा गया । थाना प्रभारी घरघोड़ा को सूचना मिली थी कि झरियापाली का शकरुद्दीन खान व उसके साथी जंगल में जुआ खेलने जाते हैं जिस पर कार्यवाही के लिए पिछले 7 दिनों से थाना प्रभारी घरघोड़ा स्टॉफ व मुखबीर लगाकर रखे थे । । आज शाम मुखबिर द्वारा जुआरियों के जंगल अंदर जुआ फड में बैठे होने की सूचना दिया । तत्काल थाना प्रभारी घरघोड़ा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कर उनके मार्गदर्शन पर जुआ रेड कार्यवाही किया गया । जहां 9 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा गया जिनके पास एवं जुआ फड से ₹2,60,000 नगद, 11 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाइल तथा जुआ फड के सामने खड़ी 4 मोटरसाइकिल तथा 3 नग ताल पतरी, 52 पत्ती ताश की जब्ती कर थाना लाया गया । थाना घरघोड़ा में जुआरियों पर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । ASP लखन पटले तथा SDOP धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर जुआ रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक प्रवीण मिंज, उप निरीक्षक एडमोन खेस, सहायक उप निरीक्षक विलफ्रेड मसीह, प्रधान आरक्षक डोल नारायण साव, आरक्षक उद्दव पटेल, दिलीप साहू, पुरूषोत्तम सिदार, प्रहलाद भगत, खगेश्वर नेताम, नंद कुमार पैंकरा शामिल थे ।मौके पर पकड़े गये जुआरियान-(1) शकरुद्दीन खान पिता समसुद्दीन खान उम्र 31 वर्ष निवासी झरियापाली घरघोड़ा(2) हरिशंकर जयसवाल पिता धीर साय जयसवाल उम्र 39 वर्ष निवासी लोधिया थाना खरसिया(3) सत्यनारायण राठिया पिता वेद राम राठिया 42 साल नहरपाली खरसिया(4) ललित चौहान पिता शोभाराम उम्र 40 वर्ष निवासी कुलीकुंडा लैलूंगा(5) तैयब खान पिता राज खान उम्र 32 वर्ष पत्थलगांव जशपुर(6) अशफाक अहमद पिता करीमुद्दीन उम्र 50 वर्ष आमाटोली सीतापुर जिला सरगुजा(7) रामदास पिता खूनादास महंत उम्र 58 वर्ष निवासी सूर थाना सीतापुर जिला सरगुजा(8) कुमार कमलेश साव पिता रामानंद साव उम्र 30 साल निवासी पुरानी बस्ती पत्थलगांव जिला जशपुर(9) ज्ञानेश मुरी पिता सत्य नारायण मुरी उम्र 51 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 1 लैलूंगा रायगढ़ Rajesh Kumar Mishra July 10, 2022 Share this Article Facebook Twitter Whatsapp Whatsapp Recent posts आकांक्षी जिला कोरबा के शासकीय विद्यालय, आंगनबाड़ी, आश्रम छात्रावासों को जिला खनिज संस्थान न्यास मद से घरेलू एलपीजी गैस कनेक्शन इंस्टालेशन का कार्य हुआ पूर्ण…… रविशंकर नगर क्षेत्र में रसोई कक्ष का भूमि पूजन कर कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे शिलान्यास……. फ़्लोरा मैक्स पर 100 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की शिकायत, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग ….. बालको में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस धूमधाम से मनाया गया……. निगम से सीधे भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर प्लेसमेंट कमी ठेका कंपनियों पर लगाया शोषण का आरोप, निगम आयुक्त के आश्वासन पर आंदोलन स्थगित …..