महिला मंडली श्री हित सहचरी सेवा समिति रवि शंकर शुक्ल नगर द्वारा हनुमानजी जी की मनाया गया जन्मोत्सव ..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN हिन्दू संस्कृति में भक्ति,आराधना, पुजा, पाठ का विशेष महत्व है। जीस दिन कीसी देवी देवता का जयन्ती रहता है उस दिन पुजा,आराधना का महत्व तब और बढ़ जाता है। जैसे आज राम भक्त भगवान हनुमान जी की जयंती है हनुमान जी को बल और बुद्धि का प्रतीक माना जाता है हनुमान जयंती पर बजरंग बली की आराधना करने से कष्ट दूर होते हैं। इस दिन देशभर में धार्मिक अनुष्ठान, सुंदरकांड पाठ आदि का भी आयोजन किया जाता है, साथ ही भोग भंडारा, प्रसाद आदि का वितरण किया जाता है।

- Advertisement -

हनुमानजी जी जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर महिला मंडली श्री हित सहचरी सेवा समिति रवि शंकर शुक्ल नगर के द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमे समिति के संरक्षिका श्रीमती नीरू राय, अध्यक्ष श्रीमती मंजूलता गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती आशा पाण्डेय, श्रीमती मीना ठाकुर श्रीमती गीता बढपल्ली सचिव श्रीमती अंजना सिंह, सह सचिव श्रीमती निव्या विनायक श्रीमती पदमजा श्रीमती श्वेता दूबे, किरन सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीमती कविता बरुई, सह-कोषाध्यक्ष श्रीमती मेघा उपाध्याय, श्रीमती प्रियंका सिन्हा, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती भावना स्वर्णकार, श्रीमती सलिका गोयल, श्रीमती मीनू शर्मा, श्रीमती बिदिशा बर्नवाल, सांस्कृतिक सहसचिव श्रीमती कुसुम कठी श्रीमती प्रियंका वर्मा, क्रीडा सचिव श्रीमती श्वेता चेट्टी, श्रीमती मीरा पाण्डे, श्रीमती राजश्री पाण्डे, मीडिया प्रभारी श्रीमती नेहा सिन्हा, सलाहकार श्रीमती रीनी – डूबे और समस्त मोहल्ले वासियों के सहयोग और गरिमामय उपस्थिति में आयोजन संपन्न कराया गया। तत्पश्चात भोग प्रसाद का वितरण किया गया।

Share this Article