विधुत सयंत्रों से निलने वाली राख को लेकर राजस्व मंत्री ने जताई नाराजगी, साथ ही जांच का दिया आदेश ..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN विधुत सयंत्रों से निकलने वाली राख को लेकर राजस्व मंत्री ने नाराजगी जताई साथ ही जांच का आदेश दिया ।  अपने घोषणा के अनुरूप राजस्व मंत्री शुक्रवार को लवलस्कर के साथ बालक के एश डाइक पहुचे और वहाँ का निरीक्षण किया। बालकों के अधिकारियों से राख परिवहन की जानकारी मांगी । बालकों वेदांता प्रबंधन की मनमानी कहे या जिला प्रशासन की उदासीनता आज शहर के कई हिस्सों में खुले आम राखड़ को पटा जा रहा है। बालकों के परसा भाठा चौक से लेकर उरगा तक सड़क के किनारे राख को फेक दिया गया है । अब ये काम परमिशन से हुआ है या फिर दादागिरी से की गई है इस पर कुछ भी नही कहा जा सकता है । लेकिन एक बात तो है कि पर्यवरण विभाग मौन है । मानो दबाव में काम कर रहा है । वहीं बालको की ठेका कंपनी ब्लैक स्मिथ पर किसी का कोई जोर नही है  मानो पूरा शहर  उसी का  है और वो जहाँ चाहे राख फेंक सकता है । ये किसके सय पर किया जा रहा है ये किसी से छुपा नही है । अब चुनाव आने को है । और अब राजनीतिक दल जागरूक हो रहे है । इन चार सालों में किसी को कोई परवाह नही थी की राखड़ कहां फेका जा रहा था । कैसे राखड़ के बड़े बड़े पहाड़ बन रहे है । क्या किसी को नजर नही आ रहा था । सबको मालूम था सभी को पता था । ठीक है देर आये दुरुस्त आये ।  अब मंत्री जी ने राखड़ की समस्या को लेकर  चिंता जाहिर की है । राखड़ की समस्या को लेकर जिला प्रशासन की टीम के साथ बालको स्थित राखड़ डेम पहुचे और जांच करने का निर्देश दिया । उसके बाद डेंगू नाला स्थित उस स्थान पर पहुचे जहां लाखों टन राख डंप किया गया था । यहां से राजस्व मंत्री एसईसीएल के मानिकपुर खदान के पास डंपिंग ग्राउंड पहुचे यहां एसईसीएल के अधिकारियों से बात की और जानकारी ली । यहाँ अधिकारियों को ठेका कंपनी में स्थानीय लोगो को रोजगार देने का निर्देश दिया ।

- Advertisement -

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि 15 दिनों का समय दिया गया है कि जांच कर रिपोर्ट दिया जाय ।जगह जगह राख पाटा गया । उस पर कार्यवाई का निर्देश दिया गया है ।

इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी , कांग्रेस ग्रमीण जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, शहर अध्यक्ष सपना चौहान , अपर कलेक्टर विजेन्द्र पटले , निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय , एसडीएम सीमा पात्रे, कोरबा सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी , तहसीलदार मनीष देवांगन , समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Share this Article