कोरबा NOW HINDUSTAN प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार और झूठे वादों का हिसाब मांगने निकले हुवे युवाओं को रोक रोक कर बनाया जा रहा है थाने में बंदी, करतला थाने के पास क्राइम बांच ने प्रदेश भाजयुमो नेता अरविंद भगत उरगा मंडल महामंत्री हरीश साहू भाजयुमो से ही महामंत्री शुभम हलवाई और मीडिया प्रमुख अशोक प्रजापति को पकड़ लिया गया और इनके बाकी कुछ साथियों को पेट्रोलिंग द्वारा भैसमा के पास पकड़ लिया गया।
जिसमे मुख्य रूप से भाजयुमो उरगा मण्डल अध्यक्ष किशन साव, सोशल मिडिया प्रमुख अशोक कंवर अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष कमलेश अनंत साथ साथी शिरीश कैवर्त,यशवंत चौहान, इत्यादि रहे